होम मनोरंजन करण जौहर ने की अनिल कपूर के पैर छूने की कोशिश, उछल...

करण जौहर ने की अनिल कपूर के पैर छूने की कोशिश, उछल पड़े अभिनेता

486
0

हिन्दी सिनेमा के स्टार एक्टर अनिल कपूर किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में ही रहते हैं। वह जल्द ही जुग जुग जियो फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बीच निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

बता दें कि कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर के अलावा वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लोकप्रिय फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन कंपनी के तहत बनाया जा रहा है, जिसमें वॉयकाम 18 का पूरा सहयोग रहेगा।

यह फिल्म आगामी 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को राज मेहता द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। 

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें फिल्म से जुड़ी सभी हस्तियां मौजूद थी। इस दौरान सभी सितारों ने जम कर मस्ती भी की। 

इसी बीत, इंटरनेट पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अनिल कपूर स्टेज पर पहुंचते हैं तो करण जौहर उनके पैर छूकर स्वागत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अनिल कपूर उछलकर पीछे हो जाते हैं और इशारे से पैर छून के लिए मना करते हैं।

फिर करण उन्हें गले लगा कर स्वागत करते हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी भी लोगों को खूब हंसाती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें