धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कई नये प्रोजक्ट्स की घोषणा की है.
इसी बीच खबर है कि उनके ये नए प्रोजेक्ट्स इस बार नेटफ्लिक्स के बजाय डिज़्नी+ हॉटस्टार पर आएंगे. दरअसल करण जौहर ने अब डिज़्नी+ हॉटस्टार का हाथ थाम लिया है. इसके पीछे की वजह नेटफ्लिक्स के साथ काम करने के बाद हाथ लगी निराशा. करण जौहर ने नेटफ्लिक्स पर अपने दो शो रिलीज़ किए थे. लेकिन वो दोनों ही फ्लॉप साबित हुए .
बॉलीवुड वाइव्स के दो सीजन और माधुरी दीक्षित स्टारर द फेम गेम नेटफ्लिक्स पर बुरी तरह पिट चुके हैं. ऐसे में करण ने अब अपना OTT प्लेटफॉर्म ही बदल दिया है. फिल्ममेकर का नया वेब शो लगातार चर्चा में हैं. जिसका नाम है ‘शो टाइम’. ये पहली बार होगा जब करण जौहर खुद अपने इस वेब शो के ज़रिए नेपोटिज्म की कहानी दिखाने जा रहे हैं. क्योंकि इससे पहले उनपर कई दफा नेपोटिज्म का इल्ज़ाम लग चुका है.
‘शो टाइम’ नेटफ्लिक्स पर नहीं आएगा, बल्कि डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी पर यह रिलीज होगा. इसी ओटीटी पर करण जौहर का कॉफी विद करण शो इन दिनों चल रहा है. ग्लोबल डिज्नी फैन इवेंट D23 Expo में करण ने नये शो की अनाउंसमेंट की है . शोटाइम में एंटरटेनमेंट जगत के बड़े सीक्रेट से पर्दा उठाया जाएगा. वहीं इस वेब सीरिज में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
इस शो में बॉलीवुड की दुनिया की अंदर की कहानी दिखाई जाएगी. किस तरह से स्टार्स के बीच मन-मुटाव बना रहता है. कैसे सितारों के बीच खींचातानी लगी रहती है. कैसे लोगों को स्ट्रगल करके अपनी जगह बनानी पड़ती है. करण जौहर की वेबसीरीज को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार निर्देशित करेंगे.