होम बॉलीवुड ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर पब्लिक के बीच चर्चा करते दिखे आमिर...

‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर पब्लिक के बीच चर्चा करते दिखे आमिर और करीना, देखें वीडियो

561
0

आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नागा चैतन्य जैसी सितारों से सजी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं और इन दिनों फिल्म की शूटिंग जारी है।

इसी बीच रविवार को फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को आपस में बात करते हुए देखा जा सकता है। 

Kareena Kapoor

इस वीडियो में दोनों कलाकार एक सीन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वीडियो सामने आए अभी कुछ ही घंटे ही हुए हैं और इसे अभी तक 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर फैन्स काफी प्यारे-प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं। 

एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सुनें, आप मिस्टर परफैक्शनिष्ट से सीख रही हैं।’ बता दें कि कुछ वक्त पहले करीना ने आमिर खान के साथ एक फोटो भी पोस्ट करते हुए बताया कि, उन्होंने फिल्म के अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर आधारित ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिन्दी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – धनाश्री ने साड़ी में किया वीडियो शेयर, लोगों को आ रहा काफी पसंद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें