होम बॉलीवुड ‘द बकिंगम मर्डर्स’ का पहला पोस्टर आया सामने

‘द बकिंगम मर्डर्स’ का पहला पोस्टर आया सामने

873
0

बेबो के नाम से लोकप्रिय अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. करीना को आप सबने अब तक पू से लेकर गीत तक के किरदार में देखा है, जिसमें वो बबली लड़की बनकर लोगों को खूब एंटरटेन करती हुई नजर आई थीं. लेकिन अब करीना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंगम मर्डर्स’ में अब तक के सबसे अलग किरदार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर रिलीज किया गया है, जिसमें करीना के लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

इस पोस्टर में करीना बेहद गुस्से में पुलिसकमिर्यों से जूझती हुई नजर आ रही हैं. पोस्‍टर में करीना का ये लुक देखकर फैंस के बीच फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट काफी बढ़ गई है. हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्‍म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है. यह फिल्‍म नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशन की कमान ‘शाहिद’ और ‘स्कैम 1992’ के डायरेक्टर हंसल मेहता ने संभाली है. एकता कपूर की ये मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म में करीना के साथ रणवीर बरार भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. 

हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर जस भामरा नाम का एक जासूस और मां का किरदार निभाते दिखाई देने वाली हैं, जिसे अपने बच्चे को खोने के बाद बकिंघमशायर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करने का मौका मिलता है. रविवार को करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने किरदार के बारे में बताया था. करीना कपूर ने जस भामरा का किरदार निभाने के सफर के बारे में लिखा था कि, ‘जस भामरा एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने का मैं पिछले 23 सालों से इंतजार कर रही थी, जासूसी फिल्में और सीरीज करने का मैंने 23 साल से इंताज किया था. मैं थ्रिलर फिल्मों की फैन होने के नाते प्राइम सस्पेक्ट में करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन तक, हरक्यूल पोयरोट में क्रिस्टी से लेकर मारे ऑफ में केट विंसलेट तक सब कुछ देखा है.’ मैं बस जासूस महिला का किरदार करना चाहती थीं. हंसल और एकता ने मुझे ये मौका दिया उसके लिए थैंक यू.’

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें