होम बॉलीवुड मेरे पति ने मेरी बोली लगाई – करिश्मा कपूर

मेरे पति ने मेरी बोली लगाई – करिश्मा कपूर

502
0
Karishma Kapoor

अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग स्किल से एक समय में लोगों के दिलों पर राज करने वाली करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भले ही सिनेमा जगत में एक नया मुकाम हासिल किया हो, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में उन्हें कई धोखे मिले हैं।

बता दें कि करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्‍चन से सगाई हो गई थी, लेकिन किसी वजह से उनका यह रिश्ता टूट गया।

इसके बाद, अपने कैरियर की बुलंदी पर रहते हुए करिश्मा ने संजय कपूर नाम के एक बिजनेसमैन से शादी रचाई, लेकिन 11 साल बाद उनका 2016 में तलाक हो गया।

लेकिन, तलाक के चार वर्षों के बाद उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वह घरेलू हिंसा का शिकार थीं और उनके पति और सास अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। वह इन जख्मों को अपने मेकअप से छिपाती थीं। 

Karishma Kapoor

उन्होंने आगे बताया कि संजय ने उनसे सिर्फ इसलिए शादी की थी कि वह एक एक्ट्रेस थी। शादी के बाद जब वे हनीमून पर गए, तो संजय ने उनकी बोली लगा दी और एक रात अपने दोस्तों के साथ गुजारने के लिए मजबूर किया। अंततः उन्होंने हार मान ली और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

वहीं, संजय ने करिश्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए उनसे शादी की। इसके जवाब में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने कहा कि वह कभी नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। वह कपूर खानदान हैं और उन्हें पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। उनके पास इतना टैलेंट है कि उससे वह उम्र भर पैसे कमा सकते हैं। संजय एक घटिया आदमी है।

यह भी पढ़ें – बापू के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें