होम टेलीविजन करिश्मा तन्ना और रियल स्टेट बिजनेसमैन वरुण बांगेरा की हुई सीक्रेट सगाई!

करिश्मा तन्ना और रियल स्टेट बिजनेसमैन वरुण बांगेरा की हुई सीक्रेट सगाई!

515
0

इन दिनों बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में जैसे की शादियों का दौर चल रहा हो फिर वो चाहे कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्य हों या अंकिता लोखंडे सभी अपनी शादी को लेकर चर्चा में है अब ऐसी ही खुशखबरी खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता रह चुकीं करिश्मा तन्ना को लेकर आ रही हैं. गौरतलब है कि करिश्मा तन्ना और वरुण बांगेरा की लंबे समय से डेट करने की खबरों के बाद अब दोनों की सगाई भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. 

एक तरफ वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से करिश्मा के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर साझा की है तो वहीं दूसरी तरफ करिश्मा तन्ना ने केक की फोटो शेयर की है जिसमें CONGRATULATIONS लिखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सगाई कर ली है. ये कपल अक्सर छुट्टियां मनाने से लेकर साथ समय बिताते हुए स्पॉट किया गया है. 

इससे पहले करिश्मा ने बिग बॉस के घर में रहने के दौरान  उपेन पटेल को डेट किया था हालांकि अफवाहें तो करिश्मा और परी को लेकर भी थीं. आपको बता दें कि करिश्मा तन्ना आखरी बार सूरज पर मंगल भारी फिल्म में स्पेशल डांस  करतीं हुईं दिखाई दीं थीं.

यह भी पढ़ें – द बिग पिक्चर शो के मंच पर दिखा सलमान का बच्चों वाला रूप!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें