होम बॉलीवुड कार्तिक ने किया Shehzada फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब...

कार्तिक ने किया Shehzada फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी फिल्म

575
0

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को रोहित धवन निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कृति सेनन होगी। दोनों की जोड़ी इससे पहले लुका छुपी में अपना जलवा दिखा चुकी है।

इसी बीच कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। फिल्म अगले साल 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज डेट का ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दुनिया का सबसे गरीब प्रिंस’।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म फैमली एक्शन-पैक्ड मूवी है। फिल्म का संगीत प्रीतम देने वाले हैं, जिससे साफ है कि फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने भी देखने के लिए मिलेंगे। फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा  परेश रावल, मनीषा कोईराला, रोनित रॉय और सचिन खेड़ेकर साथ नजर आने वाले हैं। 

फिल्म को भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आला वैकुंठापुरामुलू’ का हिन्दी रीमेक है। मूल फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे।

यह भी पढ़ें – टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर कैजाद की मौत, कई हस्तियों ने जताया दुख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें