होम बॉलीवुड कार्तिक ने 1 साल बाद चखा मीठा

कार्तिक ने 1 साल बाद चखा मीठा

541
0

कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है, जिसके बाद कार्तिक ने एक साल बाद अपनी फेवरेट मिठाई खाई है. जी हां, हाल ही में कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने एक साल से चीनी नहीं खाई थी. दरअसल अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग की वजह से कार्तिक आर्यन खुद की डाइट और फिटनेस का खास ख्याल रख रहे थे. ऐसे में उन्होंने मीठे से दूरी बनाई हुई थी. अब जब हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तो सबसे पहले एक्टर ने रसमलाई खाकर अपना ये व्रत तोड़ा है.

कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि डायरेक्टर कबीर खान कार्तिक को रसमलाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कार्तिक के चेहरे पर मीठा खाने की खुशी देखते ही बन रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है-  ‘इस एक रसमलाई का स्वाद किसी जीत से कम नहीं है. पूरे एक साल बाद मीठा नहीं चखा है.’

‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है. यह पहली बार है जब कार्तिक आर्यन उस फिल्म निर्माता के साथ काम कर रहे हैं जो ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ और ’83’ जैसे प्रोजेक्ट के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें