होम बॉलीवुड Freddy में लीड रोल निभाएंगे कार्तिक आर्यन, पहली बार एकता कपूर के...

Freddy में लीड रोल निभाएंगे कार्तिक आर्यन, पहली बार एकता कपूर के साथ करेंगे काम

569
0
Kartik Aaryan

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आगामी फिल्म फ्रेडी (Freddy) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एकता कपूर (Ekta Kapoor) और जय शेवकरमणि (Jay Shewakramani) द्वारा निर्मित रोमांटिक थ्रिलर का निर्देशन वीरे दी वेडिंग फेम शशांक घोष (Shashanka Ghosh) द्वारा किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग रविवार यानी 1 अगस्त से शुरू होगी।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपनी नई फिल्म कैप्टन इंडिया का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। अभिनेता को अब एकता कपूर की फ्रेडी के लिए चुना गया है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल ने एकता कपूर, कार्तिक आर्यन, शशांक घोष और जय शेवकरमणि का एक फोटो साझा किया। 

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हम चाहते हैं कि आप हमारे परिवार के एक नए सदस्य – फ्रेडी का स्वागत करें। इस नई प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उत्साहित! @kartikaaryan @ektarkapoor @shobha9168 @ruchikaakapoor @jayshewakramani @ghoshshashanka @nlfilms.india #BalajiMotionPictures #Freddy।” 

Kartik Aaryan

बता दें कि, कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म कैप्टन इंडिया का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसे फिल्म निर्माता हंसल मेहता द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। कार्तिक फिल्म में एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। 

कार्तिक आर्यन ने इस विषय में अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, “जब एक आदमी कर्तव्य की कारण चला जाता है। बड़े गर्व और सम्मान के साथ हम आपके लिए लाए हैं #CaptainIndia @hansalmehta सर @rsvpmovies @bawejastudios #RonnieScrewvala #HarmanBaweja @soniyeah22 @vicky_bahri @sanchit421 @iampriyadarshee @karanvyas11।”

कैप्टन इंडिया और फ्रेडी के अलावा कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 में भी दिखाई देंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेता के पास साजिद नाडियाडवाला की धमाका और एक अन्य अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

यह भी पढ़ें – जाह्नवी कपूर ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया कातियाना अंदाज, Photos देख फैंस थाम लेंगे दिल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें