होम बॉलीवुड कैट-विक्की की शादी में 120 मेहमानों की लिस्ट कंफर्म

कैट-विक्की की शादी में 120 मेहमानों की लिस्ट कंफर्म

398
0

फिल्म एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि दोनों अपनी शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी करेंगे। वहीं मुंबई में भी शादी की जोरों से तैयारियां चल रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस और उनकी मां को विक्की कौशल के घर पर स्पॉट किया गया। जहां की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

खबरों की मानें को दोनों की शादी में करीब 120 मेहमानो की लिस्ट फाइनल हुई है, शादी में आए सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी होगा। 38 साल की कैटरीना और 33  साल के विक्की इस हफ्ते राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉट में शादी करेंगे। 

दोनों की शादी का फंक्शन तीन दिनों का बताया जा रहा है, 7 तारीख को संगीत होगा। 8 तारीख को मेंहदी और शादी 9 दिसंबर को होगी। पिछले हफ्ते, जिला प्रशासन ने होटल के कर्मचारियों और प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बैठक की थी। इस बैठक में जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज सिंह नेगी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें