होम टेलीविजन केबीसी में नजर आएंगे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के स्टारकास्ट

केबीसी में नजर आएंगे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के स्टारकास्ट

406
0

मशहूर टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जल्द ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टारकास्ट नजर आने वाली हैं। शो का नया एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 21 कलाकार पहुंचते हैं। अमिताभ बच्चन, जेठालाल यानी दिलीप जोशी से पूछते हैं, आप 21 लोग हैं? इस पर जवाब देते हैं। ‘दो लोग हॉट शीट पर बैठेंगे और पंगत लगा दीजिए बाकी वहां पर बैठ जाएंगे’। यह सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं।

इसके बाद जेठाला, अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, ‘आप तो अभिषेक को कभी डांटते तो नहीं होंगे न?’ इसके जवाब में अमिताभ बोलते हैं, ‘जब छोटे थे तब हम कभी-कभी डांट देते थे, लेकिन अब वह बड़े हो गए हैं’। फिर जेठालाल, बापूजी (अमित भट्ट) की तरफ देखकर अमिताभ से पूछते हैं कि ‘आप तो प्यार से डांटते होंगे कि हम जरा क्रोधित हो गए हैं, ऐसा मत कीजिए’, अमिताभ तपाक से पूछते हैं कि बापूजी आपको डांटते हैं क्या? जेठालाल बोलते हैं, ‘नहीं-नहीं, बापूजी तो डांटते ही नहीं है। इसी दौरान अमिताभ के सामने ही बापूजी जेठालाल को डांट देते हैं। यह देख लोग ठहाके लगाने लगते हैं।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें