होम टेलीविजन बिग बी ने लगाई कॉमेडी के सुपर स्टार की क्लास!

बिग बी ने लगाई कॉमेडी के सुपर स्टार की क्लास!

463
0

कौन बनेगा करोड़पति 13 शो के क्रिएटर्स ने 12 नवंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो साझा किया है जिसमें कपिल शर्मा और सोनू सूद स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. पर जैसा कि कपिल अपनी की लेटलतीफी के लिए जाने जाते हैं ठीक वही उन्होंने इस बार भी किया. गौरतलब है कि कपिल शर्मा को कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग के लिए 12:00 बजे पहुंचना था लेकिन वह 4:30 बजे पहुंचे. 

फिर क्या था जैसे ही कपिल शर्मा और सोनू सूद स्टेज पर पहुंचे वैसे ही बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले सीनियर बच्चन ने कपिल शर्मा की क्लास लगाते हुए कहा-  “आज आप हमसे मिलने बिल्कुल ठीक समय पर आए हैं, आपको मिलना था 12बजे और आप पहुंचे हैं 4:30 बजे”.  

लेकिन शो में पहुंचते ही कपिल शर्मा ने एक तमाशा बांध दिया. इसमें सोनू सूद ने भी उनका बढ़-चढ़कर साथिया दोनों ने मिलकर शोले फिल्म के कुछ डायलॉग रीक्रिएट किए. कपिल शर्मा ने शत्रुघ्न सिन्हा स्टाइल में बसंती के डायलॉग्स बोले तो सोनू सूद ने अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हुए पूछ ही लिया ” तुम्हारा नाम क्या है बसंती” इस पर कपिल एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा स्टाइल पर जवाब देते हुए बोले ” बसंती होगी तुम्हारी मौसी…” इन दोनों की अभिनय की इस कला को देखते की वहां पर बैठे सभी की तालियां बजने लगी. 

यही नहीं,शो में आगे कपिल अमिताभ बच्चन की भी एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. जो भी कपिल शर्मा शो देखता होगा वो इस बात से वाकिफ तो होगा ही कि कपिल शर्मा एक बहुत अच्छे गायक भी हैं. तो यहां भी उन्होंने अपने सुरों का जादू चलाया और रिमझिम गिरे सावन गाना गाकर सभी को अपने आवाज़ का मुरीद बना दिया.

यह भी पढ़ें – भारतीय शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित करने वाली महान डांसर की 101वीं जयंती पर बनेगी बायोपिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें