होम टेलीविजन नन्हीं कंटेस्टेंट ने महानायक की लगाई क्लास, तो बिग बी ने कहा...

नन्हीं कंटेस्टेंट ने महानायक की लगाई क्लास, तो बिग बी ने कहा – ‘सॉरी मिस’

397
0

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में एक छोटी लड़की हॉट सीट पर बैठी है। लड़की ने किट्टी हेयरबैंड अपने सिर पर लगाया हुआ है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जब उससे पूछते हैं कि ‘ये खोपड़ी पर आपने क्या लगा रखा है? अमिताभ के इस सवाल पर बच्ची हंसते हुए कहती है कि ‘सर मैं कैट बनी हुई हूं’। अपने ही अंदाज में अमिताभ फिर पूछते हैं कि आप तो इंसान हैं कैट क्यों बनना चाहती हैं। बच्ची जवाब देती है ‘सर मुझे कैट अच्छी लगती है’। इस पर बिग बी आश्यर्च में पड़े हुए नजर आते हैं।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 13 में  में इन दिनों स्टूडेंट स्पेशल वीक चल रहा है। शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन की मुलाकात अलग-अलग तरह के टैलेंटेड बच्चों से हो रही है। शो पर अमिताभ भी बच्चों के साथ बच्चे बने मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब सदी के महानायक की क्लास केबीसी के मंच पर लग गई। नन्हीं कंटेस्टेंट से ऐसी डांस पड़ी कि बिग बी को सॉरी बोलना पड़ गया। शो के मजेदार प्रोमो में अपकमिंग एपिसोड की झलक दिख रही है।

हिमाचल प्रदेश के लड़के ने जहां अमिताभ बच्चन को मुश्किल से ही बोलने दिया, तो वहीं अब एक बच्ची स्कूल टीचर बन बिग बी की जबरदस्त क्लास लेने वाली है। सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि में एक छोटी लड़की हॉट सीट पर बैठी है। लड़की ने किट्टी हेयरबैंड अपने सिर पर लगाया हुआ है। अमिताभ बच्चन जब उससे पूछते हैं कि ‘ये खोपड़ी पर आपने क्या लगा रखा है ? अमिताभ के सवाल पर बच्ची हंसते हुए कहती है कि ‘सर मैं कैट बनी हुई हूं’। अपने ही अंदाज में अमिताभ फिर पूछते हैं कि ‘आप तो इंसान हैं कैट क्यों बनना चाहती हैं’। बच्ची जवाब देती है ‘सर मुझे कैट अच्छी लगती है’। इस पर बिग बी आश्यर्च में पड़े हुए नजर आते हैं।

इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि देवी जी आपने कहा कि आपको अपनी टीचर की मिमिक्री करनी अच्छी लगती है तो किसी एक टीचर की मिमिक्री करके दिखाइए। बिग बी के सामने बच्ची अपनी क्लास टीचर की होमवर्क पूरा न करने डांटने की मिमिक्री करते नजर आती है। अमिताभ एक स्टूडेंट की तरह एक्ट करते हुए कहते हैं कि ‘सॉरी मिस’। इसके बाद अमिताभ 2008 में आई अपनी फिल्म ‘भूतनाथ’ का एक सीन बच्ची के साथ परफॉर्म करते हुए दिखते हैं।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के छात्र अरुणोदय शर्मा ने अमिताभ बच्चन की बोलती बंद कर दी थी।

यह भी पढ़ें – गिरफ्तारी हो सकती हैं अभिनेत्री कंगना रनौत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें