होम टेलीविजन KBC 13 में इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए एमपी के...

KBC 13 में इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए एमपी के प्रांशु, चूके एक करोड़

549
0

मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ का गुरुवार को एपिसोड काफी रोमांचक रहा। इस एपिसोड के दौरान केवल एक ही कंटेस्टेंट ने गेम खेला, और 50 लाख रुपये जीत कर गेम को क्विट कर दिया।

गुरुवार के एपिसोड के दौरान मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रांशु त्रिपाठी ने 50 लाख रुपए जीते है और 1 करोड़ के प्रश्न पर गेम को छोड़ दिया। प्रांशु पेशे से शिक्षक हैं।

प्रांशु से एक करोड़ के सवाल के रूप में पूछा गया था कि ‘शाही जहाज ‘गंज-ए-सवाई’ किस भारतीय शासक की संपत्ति थी, जिसे ब्रिटिश समुद्री डाकू हेनरी ने लूटा था?’ लेकिन उन्हें इसका उत्तर नहीं पता था और उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची थी। इसलिए उन्होंने कोई जोखिम नहीं उठाया और गेम को बीच में ही छोड़ दिया। 

इस सवाल का सही जवाब है – औरंगजेब।

यह भी पढ़ें – मैं सबको एक्सपोज करुंगी, मुझे जानबूझ कर फंसाया गया: गहना वशिष्ठ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें