होम टेलीविजन KBC 13 में 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं दे...

KBC 13 में 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए साहिल

491
0

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के 20 अक्टूबर यानी बुधवार के एपिसोड के दौरान मध्य प्रदेश के रहने वाले साहिल आदित्य अहिरवार 15वें सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ पर खेल रहे थे।

लेकिन, गुरुवार को 16वें प्रश्न के रूप में साहिल आदित्य अहिरवार 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और गेम को क्विट करने का फैसला किया। इस तरह केबीसी को 13वें सीजन का दूसरा करोड़पति मिला।

बता दें कि साहिल से 7 करोड़ के सवाल के रूप में पूछा गया कि किस एकमात्र पक्षी का पाचन तंत्र गोजातीय जानवर की तरह वनस्पति को किण्वित करने वाला होता है, जिससे कि अनके आहार में सिर्फ पत्ते और कलियां शामिल होती हैं? लेकिन उन्हें इसका जवाब नहीं पता था। इसलिए बिना कोई जोखिम उठाए उन्होंने खेल को छोड़ने का फैसला किया। 

इस सवाल का सही जवाब है – होटजिन

बता दें कि साहिल की माँ का कुछ वक्त पहले किडनी का ऑपरेशन हुआ थी। उनके पिता नोएडा में गार्ड की नौकरी करते हैं, जिससे उन्हें हर महीने 15 हजार की कमाई होती है। लेकिन इतनी कम आमदनी में उन्हें अपने परिवार को चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें – IFFI 2021 के दौरान इन अंतरराष्ट्रीय फिल्म डायरेक्टरों को किया जाएगा सम्मानित

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें