होम टेलीविजन केबीसी में 12.5 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए...

केबीसी में 12.5 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए अश्वीन

467
0

सोनी टीवी पर आने वाले मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 13) का आगाज बीते 23 अगस्त को हो चुका है और फैन्स को काफी एंटरटेन कर रहा है।

इस शो को सोमवार से शुक्रवार तक रात के 9 बजे से 10.40 तक देखा जा सकता है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ के 30 सितंबर के एपिसोड की शुरुआत के दौरान डॉ. अश्वनी कुमार सिन्हा हॉट सीट पर बैठे थे।

इस दौरान उन्होंने 11 प्रश्नों का सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपया जीता। इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे 12वां सवाल पूछा, लेकिन इसका जवाब उन्हें नहीं पता था और उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी, जिसके बाद उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला किया।

डॉ. अश्वनी कुमार सिन्हा से 12वें सवाल के रूप में पूछा गया, ‘अंग्रेजों ने क्या रोकने के लिए ‘ग्रेट हेज ऑफ इंडिया’ का निर्माण किया था?’ जिसका सही जवाब है – नमक की तस्करी

बता दें कि अश्वनी बीएसएफ में कार्यरत हैं और इन दिनों उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर में है।

यह भी पढ़ें – Busan Film Festival के लिए नामित हुईं नुसरत भरूचा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें