होम टेलीविजन केबीसी 13 : कंटेस्टेंट नैवैद्य ने अभिताभ से कराया अपने यूट्यूब चैनल...

केबीसी 13 : कंटेस्टेंट नैवैद्य ने अभिताभ से कराया अपने यूट्यूब चैनल का प्रोमोशन, माँ के हाथ का शाही पनीर खिलाने का दिया निमंत्रण

381
0

‘केबीसी 13’ में अब बच्चों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका दिया जा रहा है। शो में स्टूडेंट स्पेशल वीक मनाया जा रहा है, जिसके जरिए कई बच्चे लाखों रुपये जीतने में कामयाब रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन को भी बच्चों के अनोखे सवालों से दो-चार होना पड़ रहा है। बिग बी ने कई बार उनके सवालों पर मौन धारण करना ही जरूरी समझा तो वे कुछ मौकों पर बच्चों की सोच से हैरान नजर आए। खैर, 25 नवंबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट नैवैद्य अग्रवाल 12 लाख 50 हजार जीतने में कामयाब रहे।

नैवैद्य रोलओवर कंटेस्टेंट के तौर पर हॉटसीट पर बैठे थे, जिन्हें मस्ती करने के साथ-साथ एंकरिंग का भी शौक है। अमिताभ बच्चन को उन्हें नोनू नाम से पुकारते हुए देखा गया। दरअसल, जब नैवैद्य का रिपोर्ट कार्ड देखा गया तो उनके कई नामों का खुलासा हुआ है।

बिग बी ने जब नैवैद्य से पूछा कि वे उन्हें किस नाम से पुकारें? कंटेस्टेंट ने अमिताभ को नोनू नाम से पुकारने के लिए कहा। नैवैद्य ने बताया कि वे एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं मजेदार बात यह है कि नैवैद्य ने बातों-बातों में अमिताभ ने अपने यूट्यूब चैनल का प्रमोशन भी करवा लिया।

नैवैद्य ने बिग बी को ऑफर देने के बहाने से अपने यूट्यूब का प्रमोशन करवाया था उन्होंने अमिताभ को अपने घर आने का न्योता दिया था और मां के हाथ की बनी शाही पनीर समेत कई पकवान फ्री में खाने का ऑफर दिया था।

यह भी पढ़ें – बिग बॉस 15: कोरोना पॉजिटिव हुए अभिजीत, देवोलीना-रश्मि क्वारंटाइन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें