लोकप्रिय क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के ‘केबीसी जूनियर्स वीक’ में बच्चे भाग ले रहे हैं. लगातार एक से बढ़कर एक टैलेंटेड बच्चे शो का हिस्सा बन रहे हैं. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के प्रतियोगी मयंक ने भी शो में हिस्सा लिया. मयंक की उम्र बस आठ साल है और वो 1 करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे कम उम्र के बच्चा बनकर इतिहास रच दिए हैं. उन्होंने शानदार तरीके से एक करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाद दिया और सूझबूझ से खेलते हुए सात करोड़ के सवाल पर क्विट करने का फैसला किया. मयंक के प्रदर्शन से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी खुश और प्रभावित हुए.
मयंक के असाधारण खेल को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने उनके माता-पिता से इसके बारे में पूछा. उनके माता-पिता ने मयंक की असामान्य रुचि के बारे में बताया. एक करोड़ रुपये की धनराषि जीतने के बाद मयंक रो पड़े. इसके बाद ही अमिताभ बच्चन ने उन्हें आगे आकर गले लगाया. इस पूरे संवाद के बीच मयंक का कहना था कि उनके माता-पिता के निरंतर मार्गदर्शन ने उन्हें ये मुकाम हासिल करने में मदद की. इसी के चलते वो ये उपलब्धि हासिल कर सके.
वैसे एक करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए मयंक ने एक्सपर्ट की मदद ली. एक्सपर्ट की सही राय ने मयंक को एक करोड़ रुपये जीतने में मदद की.
एक करोड़ रुपये का सवाल
किस यूरोपीय मानचित्रकार को वह मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है जिसने नए खोजे गए महाद्वीप को ‘अमेरिका’ नाम दिया?
ए) अब्राहम ऑर्टेलियस
बी) गेराडस मर्केटर
सी) जियोवानी बतिस्ता एग्नीस
डी) मार्टिन वाल्डसीमुलर
सही जवाब : मार्टिन वाल्डसीमुलर
7 करोड़ के सवाल पर मयंक ने किया क्विट
इसके बाद मयंक के सामने केबीसी 15 का सबसे बड़ा 7 करोड़ रुपये का पड़ाव था. इसके लिए मयंक ने काफी विचार-विमर्श किया, लेकिन उन्हें इसका जवाब नहीं पता था. वो लगातार कंफ्यूज दिखे. ऐसे में उन्होंने क्विट करने का निर्णय लिया और तय किया कि वो एक करोड़ कि धनराशि से साथ ही घर जाएंगे. मयंक भले ही 7 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए, लेकिन हम आपके लिए वो सवाल और उसका सही जवाब दोनों लेकर आए हैं.