होम टेलीविजन अमिताभ ही होंगे केबीसी-13 के होस्ट, तैयारियाँ शुरू

अमिताभ ही होंगे केबीसी-13 के होस्ट, तैयारियाँ शुरू

557
0
KBC Season 13

लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के निर्माताओं ने इसके 13वें सीजन (KBC Season 13) की तैयारी शुरू कर दी है। इस सीजन के भी होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ही होंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण चैनल ने पिछले सीजन को जुलाई के बजाए सितंबर में प्रसारित किया था। लेकिन, इस बार वे कोई देरी नहीं करना चाहते हैं। 

KBC Season 13

अमिताभ बच्चन ने भी इस सीजन (KBC Season 13) को होस्ट करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है और कौन बनेगा करोड़पति’ के क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इसके कैंपेन का काम शुरू कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए, शो में ऑडियंस नहीं होंगे और प्रतिभागियों को ‘ऑडियंस पोल’ की जगह पर ‘वीडियो ए फ्रेंड’ का लाइफलाइन मिलेगा। प्रतिभागी 15 सवालों का सही जवाब देकर 7 करोड़ रुपए जीत सकते हैं।

बता दें कि केबीसी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और इस शो के 20 साल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – एक्ट्रेस रिमी सेन का बड़ा खुलासा, बिग बॉस में शामिल होने के लिए मिले थे 2.5 ढाई करोड़

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार नितिन और कीर्ति की अपकमिंग फिल्म ‘रंग दे’ का ट्रेलर रिलीज, मिल रहा दर्शकों का प्यार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें