‘केजीएफ: चैप्टर 2’ फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला था और फिल्म ने 1000 करोड़ से भी अधिक कमाई की. बता दें कि इस फिल्म में कन्नड़ सुपर स्टार यश और श्रीनिधि के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी नजर आए. वहीं, फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई.
लेकिन फिल्म में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कलाकार हरीश राय इन दिनों कई आर्थिक मुसीबतों से जूझ रहे हैं और उन्होंने खुलासा किया है कि वो पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रहे हैं.
हरीश राय लंबे वक्त से कई तरह की परेशानियों से गुज़र रहे थे. अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए एक्टरने कहा कि – ‘स्थितियां आपको महानता प्रदान कर सकती हैं या चीजें आपसे दूर ले जा सकती हैं. भाग्य से बचने का कोई रास्ता नहीं है. मैं 3 साल से कैंसर से लड़ रहा हूं. ‘केजीएफ’ में मेरी लंबी दाढ़ी होने के पीछे एक कारण था और वो थी ये बीमारी. इस बीमारी के कारण मेरी गर्दन में जो सूजन थी उसे छिपाने के लिए मैंने दाढ़ी रखी थी.’
हरीश ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी सर्जरी पहले इसलिए टाल दी थी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे. मैंने फिल्मों के रिलीज होने तक इंतजार किया. अब जबकि मैं चौथे स्टेज में हूं, चीजें और खराब होती जा रही हैं.’ एक्टर ने ये भी बताया कि पहले उन्हें थायराइड था, जिसने बाद में कैंसर का रुप ले लिया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से मदद मांगने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, लेकिन वो उसे पोस्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.