होम मनोरंजन जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है केजीएफ 2

जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है केजीएफ 2

417
0

कन्नड़ फिल्मों के मेगास्टार यश की हाल ही में आई फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। बता दें कि बीते 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म तो  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा ही रही है और देखते ही देखते फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

बता दें कि इस फिल्म ने हिंदी वर्जन ने ही सिर्फ 400 करोड़ का कारोबार कर लिया। अभी भी कुछ स्क्रीन्स पर यह फिल्म चल रही है। दर्शकों ने सिनेमाघरों में जाकर तो फिल्म देखी ही, लेकिन अब यदि आप घर बैठे सुपरस्टार यश की ये फिल्म देखना चाहते हैं तो अब ये भी मुमकिन हो गया है।

क्योंकि फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। इस फिल्म को अब अमेजन प्राइम वीडियो पर केजीएफ 2 देखा जा सकेगा। इसके लिए अमेजन अर्ली एक्सेस भी लेकर आया है, जिसके जरिए इसके ओटीटी पर आने से पहले ही फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ 199 रुपये खर्च करने होंगे।

खास बात ये है कि केजीएफ 2 देखने के लिए आपका अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्राइबर होना भी जरूरी नहीं है। इसके लिए आपको बस 199 का पेमेंट करना होगा और आप फिल्म देख सकते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर केजीएफ 2 तमिल, तेलुगु, कन्नड़, सहित पांच भाषाओं में उपलब्ध होगी। 

बता दें, कुछ दिन पहले ही अमेज़न की ओर से यह कहा गया था कि केजीएफ चैप्टर 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी और इसकी ओटीटी रिलीज की जल्दी ही अपडेट दिया जाएगा। सुपरस्टार यश, श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, अर्चना जोइस, प्रकाश राज, और रवीना टंडन स्टारर यह फिल्म प्राशांत नील के डायरेक्शन में बनी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें