होम वायरल न्यूज़ मृतक फैंस के परिवार से मिले यश

मृतक फैंस के परिवार से मिले यश

1285
0

कन्नड़ सुपरस्टार यश का सोमवार को जन्मदिन था. इस मौके पर देश भर में उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे और उनके लिए अपने अंदाज में कुछ न कुछ खास कर रहे थे. हर साल की तरह ही इस बार भी एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिली. एक्टर 38वें जन्मदिन को ग्रैंड बनाने के लिए फैंस हर मुमकिन कोशिश करते नजर आए, लेकिन इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यश के तीन फैंस की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये फैंस एक्टर के जन्मदिन की तैयारी में लगे थे. इस घटना का जैसे ही यश को पता लगा वो मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है.

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि यश बस्ती में जाते दिख रहे हैं. वो हर मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से बात की. उन्होंने दुख जाहिर करते हुए हर मुमकिन मदद की बात कही. कुछ वीडियो में वो परिजनों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.  एक्टर को देखने के लिए इस दुखद मौके पर भी भीड़ लग गई. इस दौरान यश सुरक्षा देने के लिए पुलिस भी साथ नजर आई. इसके अलावा यश अस्पताल भी पहुंचे और उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की. 

इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए यश ने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है और इस तरह से फैनडम नहीं दिखाया जाता है. उन्होंने सभी फैंस के लिए मैसेज दिया और कहा कि आप लोग जहां भी हैं बस वहीं से मुझे दिल से जन्मदिन की बधाई दे दिया करें. इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने ही जन्मदिन से डराती हैं. इस तरह से फैन्स का प्यार नहीं दिखाया जाता. मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि कृप्या कोई बैनर न लगाएं, कोई बाइक चेजिंग न करें और न ही खतरनाक सेल्फी लें. उन्होंने इस के साथ ही कहा कि फैंस के खुशहाल जीवन जीने पर ही उन्हें भी खुशी महसूस होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ आर्थिक मदद कर सकता हूं, लेकिन परिजनों के लिए उनके बेटे वापस नहीं कर सकता. हर साल की तरह मैंने इस साल कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं किया क्योंकि कोविड केस बढ़ रहे हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें