होम टेलीविजन खतरों के खिलाड़ी शो पर छा रहे संकट के बादल, अनुष्का सेन...

खतरों के खिलाड़ी शो पर छा रहे संकट के बादल, अनुष्का सेन को हुआ कोरोना

593
0
Khatron Ke Khiladi

लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के 11वें सीजन की शूटिंग केपटाउन में जारी है। इस शो को मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। लेकिन, शो को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, कंटेस्टेंट अनुष्का सेन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और इस वजह प्रतिभागियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी को क्वारंनटाइन कर दिया गया है। जिसके बाद शो पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

बताया जा रहा है कि अनुष्का की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बाकी प्रतिभागियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 

Khatron Ke Khiladi

हाल ही में इस बात को लेकर खबरों का बाजार गर्म था कि अनुष्का को इस शो से एलिमिनेट कर दिया गया है। लेकिन, निर्माताओं ने तय किया कि जिन प्रतिभागियों को शो से निकाला जाएगा, वे घर नहीं जाएंगे, क्योंकि वाइल्ड कार्ड के लिए यदि उन्हें दोबारा बुलाया जाता है, तो उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उन्हें वहीं रखा गया।

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के इस सीजन में  निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला, सौरभ राज जैन, आस्था गिल, सना मकबूल, महक चहल, वरुण सूद, दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारीट, राहुल वैद्य जैसे कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे रामायण के आर्य सुमंत चंद्रशेखर वैद्य

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें