होम टेलीविजन अर्जुन बिजलानी बने Khatron Ke Khiladi 11 के विनर

अर्जुन बिजलानी बने Khatron Ke Khiladi 11 के विनर

466
0

मशहूर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) के विनर का ऐलान हो गया है। इस शो को अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने नाम किया। बता दें कि इस शो को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट कर रहे थे।

खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) जीतने के बाद अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) न सिर्फ ट्रॉफी और नई कार अपने घर ले गए, बल्कि ईनाम के रूप में 20 लाख रुपए भी जीते।

बता दें कि शो की फर्स्ट रनर अप दिव्यांका त्रिपाठी रहीं और उन्होंने अर्जुन को कड़ी टक्कर दी। लेकिन 20 सेकंड के अंतर से वह पीछे रह गए। दोनों के अलावा श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद फाइनलिस्ट थे।

शो को जीतने से पहले अर्जुन ने कहा था, ‘कोरोना महामारी के कारण इस बार शो जीतने या हारने को लेकर नहीं है। यह हमारी इच्छा शक्ति को ऊंचा रखने और आगे बढ़ने को लेकर है। मुझे पूरा यकीन है कि इस साल शो में हिस्सा लेने वाला हर एक प्रतिभागी विजेता है।’

यह भी पढ़ें – शाहिद और रणवीर के बीच दिसंबर में देखने को मिलेगा ‘बल्ले का मुकाबला’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें