होम टेलीविजन खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए तय हुए इन 12...

खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए तय हुए इन 12 प्रतिभागियों के नाम

532
0

लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सभी फैन्स को इसके शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस स्टंट शो को लोकप्रिय फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं।

इस शो में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के नामों को जानने के लिए दर्शका काफी उत्सुक हैं और हर दिन इस शो में जुड़ी कोई ना कोई नई खबर सामने आ रही है। इसी बीच खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आने कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम पर मुहर लग चुकी हैं। 

हाल ही में सामने आई खबरों के अनुसार स्टार प्लस पर आने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी इस एडवेंचर रियलिटी शो में नजर आएंगी। 

इसे लेकर उन्होंने कहा कि “खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रियलिटी शो होने वाला है और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं। यह शो मेरे डर को दूर करने और मेरी क्षमताओं को परखने का एक अच्छा मंच होगा। मैं रोहित शेट्टी सर से मिलने का इंतजार कर रही हूं। मुझे यकीन है कि उनसे मुझे काफी कुछ सीखने के लिए मिलेगा।”

वहीं इससे पहले टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक भी इस शो में हिस्सा लेगी। खबरों के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में जल्द ही शुरू हो जाएगी। 

बताया जा रहा है कि शो के सभी कंटेस्टेंट्स मई के आखिरी हफ्ते में होस्ट रोहित शेट्टी के साथ वहाँ के लिए रवाना होंगे। शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। इस साल होने वाले शो के इस सीजन में टेलीविजन जगत के कई मशहूर कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। टीवी कलाकारों के साथ-साथ इस शो में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट भी दिखाई देने वाले हैं।

बता दें कि इस शो में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, सृति झा, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदातिया, फैजल शेख जैसे 12 कलाकारों के नाम तय हो चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें