होम टेलीविजन Khatron Ke Khiladi 13 प्रतिभागियों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं...

Khatron Ke Khiladi 13 प्रतिभागियों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं रोहित शेट्टी

2112
0

लोकप्रिय टीवी स्टंट रियलिटी शो Khatron Ke Khiladi के 13वें सीजन को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. बता दें कि सभी को इस शो के प्रीमियर का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस सो में शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, अंजलि आनंद, रैपर डिनो जेम्स, डेजी शाह, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, सुंदुस मौफकीर, अर्जित तनेजा और शीजान खान जैसे 14 प्रतिभागी खतरनाक स्टंट करते नजर आने वाले हैं. 

बता दें कि इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. वह इन दिनों ऐश्वर्या शर्मा से लेकर अर्जित तनेजा तक के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स कि फोटो और वीडियो शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के 14 कंटेस्टेंट्स सीजन की शूटिंग के लिए मई के दूसरे सप्ताह में केप टाउन (Cape Town), दक्षिण अफ्रीका में हैं. शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ कंटेस्टेंट्स दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जंगल में रोहित शेट्टी के साथ पहले पांच दिनों तक स्टंट करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 17 जुलाई को कलर्स पर रात 9:30 बजे प्रीमियर हो सकता है. अभी तक प्रीमियर की तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें