होम टेलीविजन Khatron Ke Khiladi 13 के फाइनलिस्ट

Khatron Ke Khiladi 13 के फाइनलिस्ट

647
0

Khatron Ke Khiladi 13 सीजन का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. लोग यह देखने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि इस सीजन का विनर कौन होगा? कौन सा फाइनलिस्ट सीजन की ट्रॉफी उठा सकता है. ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के रोहित शेट्टी ने इस सीजन को दिलचस्प और मजेदार बनाने के लिए काफी मेहनत की है. ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले में रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट देखने को मिलने वाले हैं. खौफनाक टास्क से लेकर खतरनाक स्टंट तक, इस 13वें सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली हैं. वहीं शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट के बाद अब टॉप 2 फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ चुका है.

 

रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ इन दिनों ग्रैंड फिनाले और विनर को लेकर लाइमलाइट में बना हुआ है. एक्शन से भरपूर रियलिटी टीवी शो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई गई है जो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले में इस सीजन की ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते नजर आने वाले हैं. कलर्स ने जो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उस में डिनो जेम्स और ऐश्वर्या शर्मा को ग्रैंड फिनाले स्टंट करते देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, डेयरडेविल डिनो जेम्स, निडर ऐश्वर्या… ग्रैंड फिनाले में इन दोनो में कौन ले जाएगा खतरों की ट्रॉफी? 

 

भयानक स्टंट करने के बाद 14  कंटेस्टेंट्स में से केवल पांच कंटेस्टेंट्स ही हैं जो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे हैं. शो के सेमीफाइनल में डबल एलिमिनेशन हुआ जहां अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी को बाहर कर दिया गया. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ग्रैंड फिनाले भी रोहित शेट्टी होस्ट करते दिखाई देने वाले हैं. देखें 5 फाइनलिस्ट हैं-

 

डिनो जेम्स

ऐश्वर्या शर्मा

अर्जित तनेजा

शिव ठाकरे

रश्मीत कौर 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें