होम मनोरंजन अपनी बहन से जान्हवी की हुई लड़ाई

अपनी बहन से जान्हवी की हुई लड़ाई

768
0

बॉलीवुड की खूबसूरत में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम शामिल है. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. लोगों को उनका अंदाज और फैशन सेंस काफी पसंद आता है. एक्ट्रेस के शिखर पहाड़िया संग रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा रहती है. जाह्नवी कपूर की तरह ही उनकी बहन खुशी कपूर भी सोशल मीडिया फ्रीक हैं और दोनों ही बहनें सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से बवाल मचाती रहती हैं. इनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. अब हाल में ही जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बीच की एक बातचीत वायरल हो रही है. इस बातचीत में खुलासा हुआ कि दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हुई है.

अब आपको पूरा मामला बताते हैं. खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों को देखने के बाद जाह्नवी कपूर ने बहन खुशी के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आई मिस यू, आई एम सॉरी, मैंने तुमसे लड़ाई की. आई लव यू.’ इसके जवाब में खुशी कपूर ने लिखा, ‘मिस यू लव यू मुझे माफ कर दो…’ दोनों बहनों ने अपनी इस लड़ाई को जगजाहिर कर दिया है. दोनों के बीच की ये लड़ाई जाहिर कर रही है कि दोनों के बीच कितना प्यार है. ये लड़ाई के बाद एक दूसरे को मनाने में पीछे नहीं रहती हैं. 

बात करें, जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही ‘देवरा’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं वो आखिरी बार फिल्म ‘बवाल’ में नजर आईं. इसके अलावा उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी कैमियो रोल में देखा गया. इसके अलावा वो ‘कॉफी विद करण’ का भी हिस्सा बनीं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें