होम वायरल न्यूज़ हिन्दी भाषा विवाद को लेकर किच्चा सुदीप ने दी एक महीने बाद...

हिन्दी भाषा विवाद को लेकर किच्चा सुदीप ने दी एक महीने बाद अपनी सफाई

434
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही कई हिन्दी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले सुपरस्टार किच्चा सुदीप बीते कुछ समय से काफी विवादों में हैं। बता दें कि कुछ समय पहले किच्चा सुदीप ने हिन्दी को लेकर एक बयान दिया था, जो कई अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड कलाकारों पर काफी नागवार गुजरी थी।

बता दें कि किच्चा सुदीप ने अपने बयान में कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है। जिसके बाद अजय देवगन ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। अब लगभग एक महीने के बाद किच्चा सुदीप ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है कि उनका मकसद विवाद खड़ा करना नहीं था।

उन्होंने हाल ही में मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि ‘उनका कहने का मकसद दंगा या विवाद शुरू करना नहीं था। उन्होंने बिना किसी एजेंडे के तहत अपनी बात कही थी।’ 

इस दौरान किच्चा सुदीप  ने पीएम मोदी द्वारा भाषा को लेकर दिए गए बयान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और कहा कि ‘जो अपनी भाषा को महत्व और सम्मान देते हैं। उनका इस तरह से बोलना जबरदस्त है। सभी भाषाओं का गर्मजोशी से स्वागत है’।

बता दें कि किच्चा सुदीप जल्द ही विक्रांत रोना फिल्म में नजर आने वाले हैं।  इस 3 डी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को आगामी 27 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है, जो लोगों को काफी पसंद आया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें