होम मनोरंजन कियारा ने की गलती से मिस्टेक

कियारा ने की गलती से मिस्टेक

1234
0

दिलजीत दोसांझ अपनी आवाज के साथ ही साथ अपनी एक्टिंग का जलवा भी बिखेर चुके हैं। अपने हिट गानों से वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। कॉन्सर्ट्स में उनकी लाइव परफॉर्मेंस भी लोगों को खूब पसंद आती है। एक्टर पंजाबी सिनेमा में अपनी धाक जमाने के बाद बॉलीवुड में भी अलग पहचान बना चुके हैं। न सिर्फ हिंदी फिल्मों में उनके गाने बल्कि उनकी एक्टिंग भी ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी कमाल की फिल्मों में देखने को मिल चुकी है। एक्टर अब जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आने वाले हैं। इसी बीच एक्टर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। भले ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ छिपाने की लाख कोशिश की हो, लेकिन उनके फैंस इसके पन्ने पलटने से बाज नहीं आ रहे हैं।

फिर उड़ी शादीशुदा होने की खबर

हाल में ही खबर उड़ी थी कि एक्टर शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। अब एक बार फिर ये खबर चर्चा में है। इतना ही नहीं इस बात में कियारा अडवाणी का भी जिक्र आ रहा है। जहां उनके पुराने इंटरव्यू का रेफरेंस देकर बात की जा रही है। दरअसल दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट रखते हैं और इसके बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते। उन्होंने अपनी फैमिली के बारे में कभी खुलकर बात नहीं। उनका प्रयास हमेशा ही परिवार को लाइमलाइट से दूर रखने का रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कई रिपोर्ट्स दावा करती रही हैं कि उनकी शादी हो गई है और उनका एक बच्चा है। अब एक बार फिर इस पर बात तब शुरू हुई जब कियारा अडवाणी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ।
दरअसल, ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने एक साथ काम किया था। इसके प्रमोशन्स के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में कियारा ने गलती से कुछ ऐसा कह दिया कि सबका ध्यान दिलजीत की शादी पर चला गया। एक्ट्रेस का कहना था कि उनके अलावा बाकी तीनों एक्टर्स मैरिड हैं और उनके बच्चे भी हैं। इसी से साफ हो गया कि दिलजीत मैरिड हैं और उनका बेटा भी है। अब रेडिट पर इसको लेकर चर्चा हो रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें