हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर एक बार फिर से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं इसे लेकर उन्होंने कहा, “मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपना टेस्ट कराएं” इस पोस्ट के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री के लोग, उनके फैंस और फॉलोअर्स एक्ट्रेस के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि साल 2021 में, किरण को मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार के ब्लड कैंसर का पता चला था कैंसर ठीक होने के बाद वह वापस लौटीं और रियलिटी शो, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जजों में से एक रहीं हालांकि बताया जा रहा है कि किरण का कैंसर अब पूरी तरह से ठीक है, लेकिन तब भी कोविड पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद उनके फैंस को उनकी चिंता हो रही है बता दें कि कैंसर के इलाज के बाद से वह सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.
मल्टीपल मायलोमा एक असामान्य प्रकार का रक्त कैंसर है जिसमें बोन मैरो में असामान्य प्लाज्मा कोशिकाएं बनती हैं और शरीर की कई हड्डियों में ट्यूमर बनाती हैं स्वस्थ प्लाज्मा कोशिकाएं एंटीबॉडी बनाती हैं, जो हमें संक्रमण और बैक्टीरिया से बचाती हैं मल्टीपल मायलोमा वाले रोगियों में, कोशिका विभाजन के साथ कुछ गलत हो जाता है, जिससे बोन मैरो में प्लाज्मा कोशिकाओं का घातक रूप से बढ़ोत्तरी होती है.