होम बॉलीवुड जानिए क्यों दिग्गज एक्टर गुरुदत्त ने की थी आत्महत्या

जानिए क्यों दिग्गज एक्टर गुरुदत्त ने की थी आत्महत्या

442
0

प्यासा, कागज के फूल और साहेब बीबी और गुलाम जैसे फिल्मों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले गुरुदत्त की जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही।

बता दें कि उन्होंने डायरेक्शन और एक्टिंग दोनों किया। लेकिन 1964 में उन्होंने आत्महत्या कर ली। उस समय उनका बेटा अरुण सिर्फ 8 साल का था।

इसे लेकर अरुण कहते हैं कि उनके पिता के जीवन के अंत तक उनकी मां गीता और पिता दोनों का कोई रिश्ता नहीं रह गया था। 1963 में दोनों अलग हो गए। हम महबूब स्टूडियो के पास अपनी मां के साथ रहते थे, वह बाहर चले गए और पेडर रोड में रहने लगे। तब तक रिश्ता काफी तनावों से भरा था। ऐसी अफवाहें थीं कि वह वहीदा रहमान के नजदीक थे और कागज के फूल की असफलता से तनाव में रहने लगे और वित्तीय संकट से भी जूझ रहे थे। अरुण दत्त ने इस बारे में बताया कि ऐसा नहीं था, उनके पिता ने इस फिल्म के बाद तुरंत ‘सुपर-डुपर हिट’ चौधवीं का चांद के साथ वापसी की। 

उन्होंने बताया कि दरअसल, दोनों के रिश्ते में मूल रूप से विश्वास का टूटना था। जब मेरे पिता ने अपना करियर शुरू किया, तब मेरी मां टॉप पर थी। उसने महसूस किया कि उसके साथ कहीं ना कहीं विश्वासघात किया गया है। यह विश्वास का टूटना था, जो आपसी संघर्ष का कारण बना।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें