होम मनोरंजन अनन्या पांडे संग अफेयर के सवाल पर आदित्य रॉय कपूर ने दिया...

अनन्या पांडे संग अफेयर के सवाल पर आदित्य रॉय कपूर ने दिया ऐसा जवाब

669
0

‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन खूब चर्चा में हैं. हर नए  एपिसोड में नए खुलासे हो रहे हैं. हर एपिसोड के रिलीज होने के बाद एक नई गॉसिप सामने आती हैं जो खबरों में छा जाती है. शो का 8वां एपिसोड आने वाला है और उससे पहले उसका प्रोमो आ गया है, जिसे देखकर साफ हो गया है कि इस बार काउच पर आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर नजर आएंगे. ये अपकमिंग एपिसोड ब्रोमांस और हंसी से भरा हुआ होने वाला है. दोनों अपनी ऑफ-स्क्रीन हरकतों यानी प्राइवेट लाइफ के बारे में कई खुलासे करने वाले हैं. वैसे हालिया प्रोमो में एपिसोड आने से पहले ही कई खुलासे हुए हैं.

सबके मन की बात पूछते हुए करण जौहर ने आदित्य रॉय कपूर से सवाल किया, ‘अफवाह है कि आप अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं.’ आदित्य रॉय कपूर ने तुरंत जवाब दिया, ‘मुझसे कोई रहस्य न पूछें, मैं आपको कोई झूठ नहीं बताऊंगा.’ इसके आगे उन्होंने कहा कि मूविंग ऑन. कॉफी शॉट्स राउंड में व्यक्तिगत होते हुए करण जौहर ने पूछा, ‘अगर आपने कुछ ऑफस्क्रीन रोलप्ले से तैयार किया है तो एक शॉट लें.’ अर्जुन कपूर ने जवाब दिया, ‘हथकड़ी.’ हमें काफी उत्सुक करते हुए आदित्य रॉय कपूर ने कहा, ‘डिज्नी+हॉटस्टार इसे संभाल नहीं सकता!’

इसी कड़ी में करण जौहर ने पूछा ‘यदि आप श्रद्धा कपूर और अनन्या पांडे के साथ जीवन में फंस गए तो आप क्या करेंगे?’ अर्जुन कपूर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आशिकी तो जरूर करता, अब किसके साथ वो नहीं पता.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें