होम टेलीविजन Koffee With Karan 8 में सनी देओल और बॉबी देओल खोलेंगे कई...

Koffee With Karan 8 में सनी देओल और बॉबी देओल खोलेंगे कई राज

797
0

करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर खूब चर्चा में रहा है. वहीं अब ‘कॉफी विद करण 8’ के दूसरे सीजन में सनी देओल और बॉबी देओल में करण जौहर के साथ हॉट सीट पर बातचीत करते नजर आने वाले हैं. पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ जोरदार शुरूआती के बाद ‘कॉफी विद करण 8’ अपने दूसरे एपिसोड के प्रीमियर के लिए तैयार है. अब शो में देओल ब्रदर्स की दमदार जोड़ी नजर आने वाली है. करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ में सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद के किस से लेकर ‘गदर 2’ की सफलता को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करने वाले हैं.

करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण 8’ का दूसरा एपिसोड बहुत ही शानदार होने वाला है. कॉफी विद करण के सीजन 8 में सनी देओल और बॉबी देओल की ग्रैंड एंट्री से जबरदस्त धमाका देखने को मिलने वाला है. दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है और इसमें देओल ब्रदर्स बेबाकी से कई दिलचस्प विषयों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं, जिसमें सनी देओल की हाल ही में रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’, सलमान खान से बॉबी के लिए मदद लेना और ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ में उनके पिता धर्मेंद्र के किस को लेकर बात करते नजर आने वाले हैं.

करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कॉफी विद करण 8’ के दूसरे एपिसोड का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘#KoffeeWithKranS8 के दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स के साथ खास बातचीत के साथ वापस आ गए हैं.’ करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में इस बार अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी भाई-बहन की जोड़ी आएंगी, लेकिन शो के दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स आने वाले हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें