होम टेलीविजन कॉफी विद करण 7 के अगले एपिसोड में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा...

कॉफी विद करण 7 के अगले एपिसोड में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे

323
0

मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कॉफी विद करण का 7वां सीजन जारी है और इस शो को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस शो के पहले एपिसोड के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर सिंह नजर आए थे. वहीं दूसरे में सारा अली खान और जान्हवी कपूर.

वहीं, तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा प्रभु ने तहलका मचा दिया था, जो अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला एपिसोड बन चुका है. इसी बीच खबर है कि अब चौथे एपिसोड के दौरान दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. 

इस एपिसोड के प्रोमों को जारी कर दिया गया है, जिसमें विजय काफी परेशान नजर आ रहे हैं. अपनी चार्मिंग स्माइल से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले विजय, इस शो में करण के सवालों के आगे नतमस्तक दिखे. 

शो के प्रोमो में साफ़ देखा जा सकता है कि करण विजय से उनकी निजी लाइफ से जुड़े कई सवाल कर रहे हैं. करण के सवालों को सुनकर विजय काफी शर्मा जा रहे हैं और कई बार कन्फ्यूज़्ड दिख रहे हैं. जब करण ने विजय देवरकोंडा से पूछा कि, क्या उन्हें ‘चीज़’ पसंद है? इस सवाल पर विजय काफी शर्मा गए और वो क्यूट और कंफ्यूज एक्सप्रेशन देते नज़र आये. इसके बाद स्क्रीन पर सारा और जान्हवी के उस क्लिप को दिखाया जाता है, जिसमें दोनों विजय के ‘चीज़’ खाने पर बहस करती नजर आ रही हैं.’ करण के सवालों को सुनकर विजय ने कहा, मुझे डर लग रहा है इस शो का प्लॉट कहां जा रहा है?’’

बता दें कि विजय और अनन्या जल्द ही लाइगर फिल्म में नजर आने वाले हैं.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें