होम बॉलीवुड हमेशा सशक्त महिला का किरदार नहीं निभाना चाहती: कोंकणा सेन शर्मा

हमेशा सशक्त महिला का किरदार नहीं निभाना चाहती: कोंकणा सेन शर्मा

508
0
Konkona Sen Sharma

फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ने हिन्दी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्हें लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसे रोल्स किए, जिससे कई एक्टर दूर भागते हैं। लेकिन, कोंकणा ने इस चुनौती को स्वीकार किया और कई सुपरहिट फिल्में दीं। 

इसे लेकर कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) कहती हैं कि वह अपने करियर में हमेशा अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हैं। उन्होंने ऐसी भूमिकाओं को निभाना पसंद है, जिसमें वह कमजोर और पीड़ित दिखें। वह हमेशा सशक्त महिला का किरदार नहीं अदा करना चाहती हैं। 

वह आगे कहती हैं कि यहाँ करने के लिए सब कुछ है, लेकिन आप क्या करना चाहते हैं, यह महत्वपूर्ण है। आपको ऐसे मौके तलाशने होंगे।

कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma)

वह कहती हैं कि आज डिजिटल माध्यमों को चलन बढ़ गया है और इसकी खासियत यह है कि कंटेंट को लेकर काफी फ्रीडम है। लेकिन, दर्शक हमेशा सच्चाई नहीं देखना चाहते हैं, जो काफी विचित्र बात है। इससे काफी नुकसान है, खासकर दर्शकों को।

बता दें कि कोंकणा इन दिनों अपनी माँ और डायरेक्टर अपर्णा सेन के साथ एक प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी इसके नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

यह फिल्म एक बलात्कार पीड़िता पर आधारित है। उम्मीद है कि फिल्म को इस साल के अंत कर रिलीज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें