होम बॉलीवुड दुबई में छुट्टियां मना रही हैं कृति सेनन

दुबई में छुट्टियां मना रही हैं कृति सेनन

518
0

फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी हुई रहती हैं. बता दें कि वह हाल ही में अपनी बहन नूपुर सेनन के साथ दुबई गई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्काई डाइविंग करते हुए नजर आ रही हैं. यह रोमांचक वीडियो फैंस को काफी पंसद आ रहा है.

वीडियो की शुरुआत में कृति कहती हैं, “अभी मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं.” वह फिर अपने ट्रेनर के साथ आसमान में मस्ती करती नजर आईं. जैसे ही वह स्काई डाइविंग करने के बाद उतरती है, कृति के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिलती है. आसमान के बीच कृति का ट्रेनर उनसे पूछता है, “तुम कैसा महसूस कर रही हो?” इस पर, वह जवाब देती है, “ग्रेट! यह एक आजाद पंछी की तरह है” वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे कृति अपनी सवारी का आनंद लेती दिख रही हैं.

वीडियो के साथ कृति ने लिखा, “अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कूद रही हूं! सचमुच!! एक अविश्वसनीय अनुभव है! मेरी बकेट लिस्ट #SkyDiving से बाहर निकल रही हूं.” 

वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस एक्ट्रेस कृति सेनन के इस अंदाज पर कमेंट करते देखा जा सकता है, यूजर्स ने एक्ट्रेस की कमेंट में कापी तरीफ की है, एक ने लिखा – ‘सुपरवुमन.’ एक फैन ने कमेंट किया, “तुम बहुत बहादुर लड़की हो, तुम जरा भी नहीं डरी.” 

कृति को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ में देखा गया था. अब इस बार प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह के साथ ‘आदिपुरुष’ में दिखाई देंगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें