होम बॉलीवुड कृति ने आलोचकों को दिया जवाब

कृति ने आलोचकों को दिया जवाब

642
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है और लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि कृति हाल ही में आदिपुरुष फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं. 

बता दें कि सभी को आदिपुरुष फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद लोगों की अम्मीद टूट गई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म का विरोध तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट के लुक और डायलॉग को लेकर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. भारत में फिल्म को लेकर कई जगह पर तो विरोध प्रदर्शन भी जोरो शोरो से हो रहा है.

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘जानकी’ का किरदार निभाने वाली कृति सेनन ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की है. जिसका कैप्शन देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे. जी हां, कृति सेनन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मेरा फोकस सिर्फ तालियों पर है, जय श्री राम.’ 

यह वीडियो एक सिनेमा हॉल की है जहां पूरा सिनेमाघर तालियों की आवाज से गूंज रहा है. थिएटर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है और हो रहे विवाद के बीच कृति ने ये वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स पर निशाना साधा है. इस फिल्म से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुच रही है और राम, सीता व हनुमान की गलत छवि दिखाने के लिए लोग मेकर्स पर भड़के हुए है. लोग इस फिल्म पर रोक लगाने के

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें