होम बॉलीवुड मधुबाला और मीना कुमारी की बायोपिक में काम करना चाहती हैं कृति...

मधुबाला और मीना कुमारी की बायोपिक में काम करना चाहती हैं कृति सेनन

631
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) हाल ही में ‘मिमी’ (Mimi) फिल्म में नजर आई थी। फिल्म में उन्होंने एक अमेरिकन कपल के सरोगेट मदर की भूमिका निभाई थी और फिल्म समीक्षकों द्वारा उनके किरदार को काफी सराहा गया। 

इसी बीच कृति सैनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि वह हिन्दी सिनेमा की महाना अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहती हैं। इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी महान हस्तियां रही हैं, जिनके जीवन के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है। लेकिन, लोगों को उनके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।

Kriti Sanon

उन्होंने आगे कहा कि वह मधुबाला जी के अलावा मीना कुमारी के जीवन पर आधारित फिल्म में भी काम करना चाहेंगी। दोनों अपने समय की आइकॉनिक एक्ट्रेस रही थीं। उन्हें उनके बारे में व्यक्तिगत रूप से भी जानना अच्छा लगेगा। 

बता दें कि मधुबाला की बहन मधुर भूषण, उनके जीवन पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रही है। वहीं, तिग्मांशु धूलिया मीना कुमारी पर एक फिल्म बनाना चाहते थे, जिसके लिए वह विद्या बालन को अप्रोच कर रहे थे। अब खबर है कि मीना कुमार के जीवन पर एक वेब शो बनाने की योजना चल रही है।

काम की बात करें तो कृति सेनन साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ आदिपुरुष के अलावा टाइगर के साथ गणपत, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे और वरुण धवन के साथ भेड़िया में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दी बेटी पलक को इंटीमेट सीन करने की पूरी छूट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें