होम बॉलीवुड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’

466
0
Kriti Sanon

हिन्दी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग स्किल के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि आज उनके पास एक से बढ़ कर एक फिल्म हैं।

टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। 

Kriti

बता दें कि दिनेश विजान द्वारा निर्देशित, सरोगेट मदर की कहानी पर आधारित इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया गया है। हालांकि, फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर और कब किया जाएगा, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

इसके अलावा, कृति ने हाल ही में वरुण धवन के साथ भेड़िया फिल्म के शूटिंग को पूरा किया है। इसके साथ ही, वह जल्द ही राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म हम दो हमारे दो और अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में नजर आने वाली हैं।

इतना ही नहीं, कृति जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें – हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने की भारत को मदद की पेशकश

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें