होम मनोरंजन कंगना ने अनन्या पर कसा तंज, बीच में कूद कमाल आर खान

कंगना ने अनन्या पर कसा तंज, बीच में कूद कमाल आर खान

512
0

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं।

फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कंगना रनौत हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुँची। इस दौरान उनकी पूरी टीम साथ में थी।

इस दौरान हंसी-मजाक के बीच कपिल के एक प्रश्न पर कंगना रनौत ने अभिनेत्री अनन्या पांडे पर तंज कस दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। अब इस मामले में कमाल आर खान भी कूद पड़े हैं।

सलमान खान से पंगा ले चुके केआरके  कंगना रनौत और अनन्या पांडे के मामले पर भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए। कमाल आर खान का ट्वीट अनन्या पांडे के सपोर्ट में हैं या उनका मजाक बना रहा है। यह समझ से परे है।

 दरअसल, केआरके ने कपिल शर्मा के शो की क्लिप साझा करते हुए लिखा ‘यह ठीक नहीं है। कंगना रनौत को इस तरह अनन्या पांडे का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था। पूरी उतार दी बेचारी की’।

बता दें कि वीकएंड पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं कंगना रनौत से कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और उस पर लिखे मजेदार कमेंट पर चर्चा कर रहे थे।

 इसी बीच कंगना की एक तस्वीर और उस पर लिखे कैप्शन को लेकर कपिल ने पूछा कि ये बॉली बिंबो किसे कहते हैं, तो कंगना ने जवाब में अपनी जीभ से अपनी नाक छूने की कोशिश की और कहा कि ‘बॉली बिंबो वे होते हैं जो कहते हैं आई कैन टच माय टंग टू माय नोज’।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें