होम टेलीविजन मामा गोविंदा को याद कर भावुक हुए कृष्णा अभिषेक

मामा गोविंदा को याद कर भावुक हुए कृष्णा अभिषेक

443
0

लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘सपना’ का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है।

बता दें कि वह अपने जमाने के मशहूर कॉमेडी एक्टर गोविंदा के भांजे हैं। लेकिन दोनों के बीच बीते काफी समय से अनबन चल रही है और वे अक्सर एक दूसरे के सामने आने से बचते हैं। 

बता दें कि जब गोविंदा ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी पत्नी के साथ आए थे, तो कृष्णा ने उस एपिसोड में हिस्सा नहीं लिया।

लेकिन अब हाल ही में कृष्णा, अपने मामा गोविंदा के बारे में बात करने के दौरान काफी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि वह अपने मामा को बहुत याद करते हैं। 

बता दें कि कृष्णा हाल ही में मनीष पॉल के एक पॉडकास्ट में नजर आए थे। इसी दौरान उन्होंने ये बाते कही। 

साथ ही उन्होंने कहा कि वह जब भी किसी इंटरव्यू में इस मामले में बात करते हैं, तो उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर लोगों के सामने पेश किया जाता है, ताकि स्थिति बिगड़ जाए।

बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच झगड़ा किस चीज को लेकर है, यह अभी तक किसी को पता नहीं चला है। लेकिन यह तय है कि दोनों के बीच अनबन लंबे समय से है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें