होम टेलीविजन जल्द ही बंद हो रहा है ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी:...

जल्द ही बंद हो रहा है ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी’ शो, जानिए क्यों?

510
0

लोगों को सोनी टीवी का ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी’  (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi: Nayi Kahaani) काफी पसंद आ रहा है। इस शो में शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है और शो के तीसरे सीजन को दर्शकों की भारी माँग के आधार पर शुरू किया गया था। 

लेकिन, खबर है कि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी’  (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi: Nayi Kahaani) के प्रसारण को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस अक्टूबर के अंत तक शो की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी और मुख्य अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस के शो को छोड़ने के कारण इसे बंद किया जा रहा है। लेकिन एरिका की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

माना जा रहा कि एरिका और शाहीर इन दिनों कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। इस वजह से शो को बंद किया जा रहा है। लेकिन, इससे कुछ लोग काफी परेशान हैं। क्योंकि, शो ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी।

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार वेंकटेश की ‘F3’ की रिलीज डेट का ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें