होम बॉलीवुड बदली मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज़ डेट; जानें कब दस्तक देगी फिल्म...

बदली मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज़ डेट; जानें कब दस्तक देगी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘बधाई दो’

535
0

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ आमिर खान और करीना कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा और राजकुमार राव-भूमि पेडणेकर स्टारर फिल्म बधाई 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. 3 इडियट्स फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद आमिर खान और करीना की जोड़ी लाल सिंह चड्ढा में भी धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है, इस फिल्म की शूटिंग 2 साल पहले 2019 को शुरू हुई थी जो कि कोरोना के चलते टलती गयी जो अब 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होगी वहीं फिल्म ‘बधाई दो’ के रिलीज डेट बदलने की जानकारी फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर दी जानकारी. पहले फिल्म ‘बधाई दो’ 26 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी जो कि बदलकर 4 फरवरी 2022 कर दी गई. बधाई 2 फिल्म में कास्ट किये गए राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड जगत में अलग तरह की फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बना ली है और फिल्म बधाई दो मैं दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. वही बात संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की करें तो ये फिल्म अब 7 जनवरी 2022 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें – मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए अभी और करना होगा इंतजार!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें