होम बॉलीवुड आईपीएल सेरेमनी के दौरान होगी लाल सिंह चड्ढा फिल्म के ट्रेलर की...

आईपीएल सेरेमनी के दौरान होगी लाल सिंह चड्ढा फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग

380
0

हिन्दी सिनेमा जगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से लोकप्रिय आमिर खान जल्द ही लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आने वाले हैं। 1984 के सिख दंगों पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और साउथ सुपर स्टार नागा चैतन्य भी नजर आएंगे।

सभी कलाकार इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बता दें कि यह फिल्म आगामी 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर के साथ ही, ‘मैं की करां’ गाने को भी रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

अब सभी लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच खबर है कि निर्माताओं ने लोगों को एंटरटेनमेंट की डबल डोज देने की तैयारी कर ली है। दरअसल, 29 मई को आईपीएल का फाइनल मैच होने वाला है। 

लेकिन अब इस लोगों क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों को डबल डोज मिलने वाला है। क्योंकि इसी दिन लाल सिंह चड्ढा फिल्म के ट्रेलर को भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि ऐसा मार्केटिंग और विज्ञापन के इतिहास में पहली बार होने वाला है कि लोग क्रिकेट सेरेमनी के दौरान किसी फिल्म के ट्रेलर को भी देखेंगे। 

बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को 29 मई के दिन आईपीएल सेरेमनी के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें