होम बॉलीवुड मुक्ति भवन के एक्टर ललित बहल की कोरोना वायरस से मौत

मुक्ति भवन के एक्टर ललित बहल की कोरोना वायरस से मौत

409
0
Lalit Behl

कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत पर कहर बन कर टूटी है। इसने महाराष्ट्र को सबसे अधिक प्रभावित किया है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से कई फिल्मी और टीवी सितारों की मौत हो चुकी है। लोगों के लिए एक और ऐसी ही बुरी खबर है। अभिनेता और प्रोड्यूसर ललित बहल (Lalit Behl) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। वह 71 साल के थे। 

इस खबर की पुष्टि उनके बेटे कानु बहल ने की। बता दें कि ललित बहल (Lalit Behl) तितली, मुक्ति भवन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद, उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, शुक्रवार को दोपहर में उनकी मौत हो गई।

Lalit Behl

बता दें कि ललित बहल ने दूरदर्शन पर आने वाली तपिश, आतिश, सुनहरी जिल्द जैसी टेलीफिल्म्स को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। 

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘अफसाने’ से की थी, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला। 

इसके अलावा, वह मेड इन हैवेन’ और ‘जजमेंटल है क्या’ जैसे वेब सीरीज में भी भूमिका निभा चुके थे, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें – पति के साथ रिश्ते पर बोलीं सुनिधि चौहान, दोनों के बीच ठीक हैं रिश्ते!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें