होम मनोरंजन लंबे अरसे से नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना चाहती थी: लारा...

लंबे अरसे से नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना चाहती थी: लारा दत्ता

450
0

फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता ने हाल ही में महान एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ  ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। 

बता दें कि यह सीरीज 7 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी। इसे लेकर लारा ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना उनका सपना था। उनके साथ कौन बनेगी शिखरवती में काम करना एक अलग अनुभव रहा है। इस शो को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। 

बता दें कि यह शो एक शाही राजा और उसके परिवार के जीवन पर आधारित एक ड्रामा है। इस सीरीज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एम्मी एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है। इसे गौरव चावला और अनन्या बनर्जी ने निर्देशित किया है। इस सीरीजा में नसीर और लारा के अलावा रघुबीर यादव, सोहा अली खान, अन्या सिंह, कृतिका कामरा जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – विक्की कौशल के मामले में आया पुलिस का बयान, केस हुआ खत्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें