होम बॉलीवुड हाई कोर्ट ने लगाई सोशल मीडिया की क्लास

हाई कोर्ट ने लगाई सोशल मीडिया की क्लास

448
0

शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जोड़ी कुछ समय पहले पठान में नजर आई थी और लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. बताया जा रहा है कि दोनों जवान में एक बार फिर से साथ नजर आ सकते हैं. बता दें कि बीते दिनों फिल्म के सेट से कुछ क्लिप वायरल हो गए थे. जिसपर हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया की जमकर क्लास लगाई है.

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’ की क्लिप लीक होने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वेबसाइटों, केबल टीवी आउटलेट, डायरेक्ट-टू-होम सेवाओं और विभिन्न अन्य प्लेटफॉर्मो को लीक हुई क्लिप को हटाने और साथ ही उनके प्रसार को रोकने का निर्देश दिया. 

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया था. न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की अध्यक्षता वाली दिल्ली उच्च न्यायालय की एक पीठ ने मंगलवार को यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसी सोशल मीडिया साइटों को फिल्म की कॉपीराइट सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कई इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को उन वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित करने का आदेश दिया जो फिल्म के फुटेज को दिखा रहे थे या देखने या डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा रहे थे.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें