होम टेलीविजन मुनव्वर फारूकी बने ‘लॉक अप’ के विनर

मुनव्वर फारूकी बने ‘लॉक अप’ के विनर

429
0

एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर आने वाले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को आखिरकार विजेता मिल गया। बता दें कि यह शो बीते दो महीने से भी अधिक समय से चल रहा था और इस शो को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत होस्ट कर रही थीं।

शुरुआत से ही यह शो काफी विवादों में रहा। बता दें कि इस शो को एकता कपूर द्वारा निर्देशित किया गया था।

बता दें कि लॉक अप’ सीजन 1 के विजेता कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को घोषित किया गया है। फारूकी शुरू से ही एक मजबूत प्रतिभागी थे और उन्हें सबसे अधिक जनता ने पसंद किया है। 

शो जीतने के बाद उन्हें 20 लाख रुपये के साथ ही उन्हें एक चमचमाती लग्जरी कार मिली है। शो जीतने के बाद उन्होंने अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहा है और बताया कि वह ग्रैंड फिनाले से पहले काफी नर्वस थे और दो रातों से सो नहीं पाए थे। 

आधिकारिक प्लेटफॉर्म द्वारा फारूकी के एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘आज की अत्याचारी रात निश्चित रूप से मुनव्वर फारूकी के नाम है उन्हें बधाई और सभी के लिए लॉकअप परिवार का धन्यवाद।’

बता दें कि इस शो में शिवम शर्मा, पायल रोहतगी, आजमा फलाह, मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और प्रिंस नरूला शो के फाइनलिस्ट बने थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें