होम बॉलीवुड मधुर भंडारकर की India Lockdown को मामूली कट्स के साथ मिली मंजूरी

मधुर भंडारकर की India Lockdown को मामूली कट्स के साथ मिली मंजूरी

357
0

मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) अपनी फिल्मों में समाज की सच्चाई को दिखाने के लिए जाने जाते हैं। जल्द ही उनकी ‘इंडिया लॉकडाउन’ (India Lockdown) फिल्म आने वाली है। 

इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया था और फिल्म में सच्चाई दिखाने के लिए उन्होंने काफी कोशिश की। लेकिन CBFC को कुछ सीन्स से आपत्ति थी, इसलिए फिल्म में 12 कट लगाने के बाद इसे मंजूरी मिल गई है। 

फिल्म को मंजूरी मिलने के बाद मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर करते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ को मामूली कट के साथ ए सर्टिफिकेट की मंजूरी मिल गई है। फिल्म में सेक्स वर्कर्स की चार कहानी को दिखाया जाएगा। मैं सीबीएफसी का आभारी हूँ कि मेरे फिल्म के मकसद को समझा गया।’

बताया जा रहा है कि रिवाइजिंग कमेटी में लगभग 12-13 लोगों ने फिल्म देखी और उन्होंने फिल्म को न सिर्फ पसंद किया बल्कि फिल्म के मकसद को भी समझा।

यह भी पढ़ें – केबीसी 13 में 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए बिहार के सौरव

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें